लूलू मॉल का मालिक कौन है, लूलू मॉल कहाँ है और लूलू मॉल का मतलब क्या है | what is meaning of lulu mall, where is lulu mall located and who is lulu mall owner
लुलु मॉल (लुलु ग्रुप) UAE के नागरिक हैं लुलु ग्रुप के मालिक लुलु नाम का अर्थ UAE के शेख को भा गए यूसुफ 57000 लोगों को रोजगार अबूधाबी के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित आजकल हम छोटी-बड़ी हर चीजों के लिए मॉल पर डिपेंड हैं। कपड़े हो, ग्रॉसरी आइटम, घर की जरूरत का या सजावट का सामान, ये सब लेने के लिए हम मॉल की तरफ ही भागते हैं, कुछ नहीं तो छुट्टी वाले दिन फ्रेंड्स के साथ घूमने या फैमिली के साथ घूमने मॉल का ही रुख करते हैं। भारत में छोटे-बड़े कई मॉल है। जिनमें लूलू मॉल का नाम सुर्ख़ियों मैं आया। तब भारत के लोगो मैं जिज्ञासा हुई की लूलू मॉल का मालिक कौन है, लूलू मॉल कहाँ है और लूलू मॉल का मतलब क्या है। आपके सभी सवालों का जवाब इस पोस्ट मैं मिल जाएगा लुलु ग्रुप एक इंटरनेशनल बहुराष्ट्रीय कंपनी है, और यह एशिया की सबसे बड़ी खुदरा कंपनियों में से एक है। यह ग्रुप सुपरमार्केट, रिटेल स्टोर, डिपार्टमेंट स्टोर, शॉपिंग मॉल और हाइपर मार्केट सेगमेंट में काम करती हैं। कंपनी कई तरह का कारोबार करती है जैसे फ्रूट, सब्जी, दालें, चावल, फुटवियर, सिल्क एक्सपोर्ट, गारमेंट आदि। लुलु ग्रुप के 5 मॉल को...