आपको बिनाका टूथ पेस्ट के साथ आने वाले खिलोने याद है क्या | कितने साल पहले आता था बिनाका टूथ पेस्ट | बिनाका टूथ पेस्ट के खिलौने
.jpg)
अपने समय का एक मशहूर टूथपेस्ट ब्रांड बिनाका का पब्लीसिटी स्टंट बिनाका गीतमाला मार्केटिंग रणनीति ( टूथपेस्ट में खिलौने) कहां गया इतना लोकप्रिय टूथपेस्ट बिनाका बिनाका क्या है अपने समय का एक मशहूर टूथपेस्ट ब्रांड। बिनाका को Reckitt Benckiser ने सन 1951 में लांच किया था । जो FMCG उत्पादन में बड़ी हस्ती के रूप में पहचाने जाते थे। बिनाका एक ओरल हाइजीन ब्रांड था। 1970 में कोलगेट को उस समय के ब्रांड फॉरेन सौर मैक्सलिंक से जूझना पड़ रहा था तब बिनाका भारत के सबसे मशहूर टूथपेस्ट ब्रांड में से एक था। बिनाका टूथपेस्ट की पैकेजिंग पर नीरजा भगोट (एयर होस्टेस) की तस्वीर हुआ करते थे । बिनाका का पब्लीसिटी स्टंट। आज के दौर में बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने उत्पादों को बाजार में अधिक से अधिक प्रचलित करने के लिए अलग-अलग तरह के प्रचारओं का सहारा लेती है । और आज के युग के मीडिया और मल्टीमीडिया के माध्यमों को इस्तेमाल करती हैं। वहीं 1970 के दशक में इस प्रकार के साधनों की उपलब्धता नहीं थी और कंपनियों को अपने उत्पादों का तेजी से प्रचार करना संभव नहीं था तब उस समय के मीडिया के माध्यम...