Dmart मैं समान सस्ता क्यू है | Dmart क्यों है इतना सफल | Daily offers in Dmart | क्या आपको पता है Dmart है ऐसा मॉल जिसमे होता है हर रोज ऑफर


 
Dmart क्यों है इतना सफल

  • कहानी राधाकिशन दमानी की

  • अपनी खुद की जमीन होना

  • Daily offers

  • सामान ब्रांड को जगह

  • अतिरिक्त रोशनी व सजावट का ना होना

  • सप्लायर की पेमेंट कम समय में करना

  • प्रॉफिट कमाकर स्टोर खोलना


Dmart क्यों है इतना सफल

Dmart  (Damani-Mart) आज किसी पहचान का मोहताज नहीं यह काफी सस्ते में अच्छा सामान देते हैं जो रिटेल स्टोर वाले नहीं दे पाते। 


आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि कोई भी रिटेल स्टोर, कोई मॉल या  मार्ट अपनी किसी भी प्रकार की सेल या ऑफर के द्वारा d-mart में रखे सामान के सामान्य मूल्यों का भी मुकाबला नहीं कर सकते हैं। 


डी मार्ट स्टोर की शुरुआत सन 2002 में हुई थी पहला डी मार्ट स्टोर मुंबई के पवई इलाके में खोला गया था । इसके बाद मात्र 8 साल में यानी सन 2010 तक d-mart के 25 स्टोर खुल चुके थे और और अब कंपनी अपनी काफी मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है। d-mart के बारे में जानने से पहले हमें डी मार्ट के मालिक श्री राधाकृष्ण दमानी के बारे में जानना जरूरी है।


कहानी राधाकिशन दमानी की

राधा कृष्ण भवानी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में 98 नंबर पर आते हैं इनके पिता 1 शेयर ब्रोकर थे अपने माता पिता की मौत के बाद राधा कृष्ण ने अपने भाई के साथ मिलकर शेयर बाजार में मात्र ₹5000 के साथ निवेश की शुरुआत की थी। दमानी जी अपने हुनर और सूझबूझ से एक सफल शेयर ट्रेडर साबित हुए । 1990 के दशक में न मानी जी को मोटा मुनाफा हुआ। उस समय जब हर्षद मेहता ने शेयर बाजार के तेजी पर दाग लगाया हुआ था वही राधाकिशन दमानी ने बाजार के गिरने पर दांव लगाया था। उनकी सूझबूझ और सही निर्णय की वजह से उनका यह दाव उन्हें जबरदस्त   मुनाफा देकर गया। और आज भी वह शेयर बाजार में एक सफल निवेशक हैं ।


Dmart की वेबसाइट DMart.in है। 


Dmart की फुल फॉर्म (Damani-Mart) hai


31 दिसंबर 2019 के अनुसार भारत के 11 राज्यों के 72 शहरों में dmart के 196 स्टोर हैं dmart की सफलता का पूरा श्रेय इसके संस्थापक राधाकिशन दमानी जी को जाता है। dmart की सफलताओं के पीछे राधाकिशन दमानी जी की सूझबूझ वाली योजनाओं का ही कमाल है। 


जिनमें से यह कुछ प्रमुख है


अपनी खुद की जमीन होना

जब कभी कोई स्टोर मालिया मार्ग खोला जाता है तो उसके लिए सबसे पहले एक पर्याप्त जमीन की जरूरत होती है अब चाहे वह जमीन अपनी हो या किराए  पर ली जाए। इसके विपरीत dmart ने जमीन किराए लेने की वजह है अपनी जमीन खरीद कर उस पर मार्ट बनाए हैं। इस वजह से dmart को बहुत फायदा हुआ उसे हर महीने किराए के बोझ से मुक्ति मिल गई। अगर dmart कंपनी किसी जगह जमीन नहीं खरीद पाती है तो वह कुछ सालों के लिए जमीन को लीज पर ले लेती है जिससे उसे एक बार ही इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है और उसके बाद कई सालों तक उस जमीन के किराए के रूप में पैसे नहीं देने पड़ते हैं इस वजह से हर महीने के किराए से कंपनी को आजादी मिल जाती है। यही सबसे बड़ी वजह है कि dmart में मिलने वाले सम्मान के प्राइस दूसरे  सुपरमार्ट की तुलना में कम होते हैं।


Daily offers

आपने अक्सर देखा होगा देखा होगा मॉल या मार्ट  में मिलने वाले ऑफर या तो किसी विशेष दिन होते हैं या फेस्टिवल्स में होते हैं जबकि d-mart में हर दिन कोई ना कोई ऑफर मिल रहा होता है।


सामान ब्रांड को जगह

दिमाग की एक विशेषता यह भी है कि वह अपने मार्ट में सामान्य ब्रांड को भी जगह देता है इसका मतलब यदि आप dmart में शॉपिंग करने जाते हैं तो आप वहां पर फेमस ब्रांच के साथ-साथ आपके एरिया के सामान्य ब्रांड की वस्तुओं को भी खरीद सकते हैं। परंतु इसका बिल्कुल मतलब यह नहीं है कि dmart किसी भी सामान की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता करता है।


अतिरिक्त रोशनी व सजावट का ना होना

यदि आप डिमांड जाते हैं तो आपने देखा होगा कि dmart कभी भी अपनी बिल्डिंग पर ओवर लाइटिंग वह सजावट जरुर से जादा नहीं करते हैं । इस बात को हम यूं ही कह सकते हैं कि अपने ग्राहकों को अच्छा फायदा को जाने के लिए d-mart  दिखावटी सजावट और रंग रोगन से बचता है ।


सप्लायर की पेमेंट कम समय में करना

Dmart अपने सप्लायर को 7 से 8 दिन में पेमेंट कर देता है वहीं दूसरी ओर अन्य कंपनियां सप्लायर को 20 से 30 दिनों में पेमेंट करती हैं इसका फायदा डी मार्ट को यह होता है जल्दी पेमेंट मिलने के कारण सप्लायर dmart को अतिरिक्त डिस्काउंट दे पाते हैं।


प्रॉफिट कमाकर स्टोर खोलना

वर्तमान समय में ज्यादातर कंपनियों ने शहरों में हजारों  सुपरमार्केट खोले हुए हैं परंतु dmart जिस शहर में भी अपने स्टोर खोलता है वहां मुनाफा कमाने के बाद ही खोलता है । इसका मतलब यह है कि dmart पहले अपने बाकी के स्टोर से  मुनाफा कमाता है और  जब वह पूरा मुनाफा कमा ले उसके बाद वह अन्य शहर में नया डी मार्ट खोलता है ।










टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लखानी के दो मालिक | फरीदाबाद की लखानी का इतिहास

लूलू मॉल का मालिक कौन है, लूलू मॉल कहाँ है और लूलू मॉल का मतलब क्या है | what is meaning of lulu mall, where is lulu mall located and who is lulu mall owner

क्या पैराशूट तेल को खाने में उपयोग कर सकते हैं | क्या पैराशूट हेयर ऑयल नहीं है ?