Dmart मैं समान सस्ता क्यू है | Dmart क्यों है इतना सफल | Daily offers in Dmart | क्या आपको पता है Dmart है ऐसा मॉल जिसमे होता है हर रोज ऑफर
.jpg)
Dmart क्यों है इतना सफल कहानी राधाकिशन दमानी की अपनी खुद की जमीन होना Daily offers सामान ब्रांड को जगह अतिरिक्त रोशनी व सजावट का ना होना सप्लायर की पेमेंट कम समय में करना प्रॉफिट कमाकर स्टोर खोलना Dmart क्यों है इतना सफल Dmart (Damani-Mart) आज किसी पहचान का मोहताज नहीं यह काफी सस्ते में अच्छा सामान देते हैं जो रिटेल स्टोर वाले नहीं दे पाते। आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि कोई भी रिटेल स्टोर, कोई मॉल या मार्ट अपनी किसी भी प्रकार की सेल या ऑफर के द्वारा d-mart में रखे सामान के सामान्य मूल्यों का भी मुकाबला नहीं कर सकते हैं। डी मार्ट स्टोर की शुरुआत सन 2002 में हुई थी पहला डी मार्ट स्टोर मुंबई के पवई इलाके में खोला गया था । इसके बाद मात्र 8 साल में यानी सन 2010 तक d-mart के 25 स्टोर खुल चुके थे और और अब कंपनी अपनी काफी मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है। d-mart के बारे में जानने से पहले हमें डी मार्ट के मालिक श्री राधाकृष्ण दमानी के बारे में जानना जरूरी है। कहानी राधाकिशन दमानी की राधा कृष्ण भवानी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में 98 नंबर पर आते हैं इनके पित...