संदेश

History of Parachute Oil लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या पैराशूट तेल को खाने में उपयोग कर सकते हैं | क्या पैराशूट हेयर ऑयल नहीं है ?

चित्र
पैराशूट ब्रांड  ब्रांड पैराशूट के नाम  द्वितीय विश्व युद्ध की देन पैराशूट ऑयल का चूहे के साथ संघर्ष पैराशूट की बोतल पर हेयर ऑयल नहीं लिखा होता। पैराशूट ब्रांड   पैराशूट नारियल तेल नारियल तेल का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है। यह  नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है। यह माइक्रो नाम की एक भारतीय कंपनी का ब्रांड है। हर्ष मारी वाला इस कंपनी के संस्थापक हैं। कंपनी के हेयर ऑयल के अलावा अन्य ब्रांड भी हैं।  जैसे:  रिवाइव, मेडिकर, निहार नेचुरल, सफॉला, लिवोन, हेयर एंड केयर इसी कंपनी के अन्य ब्रांड है। पैराशूट ऑयल का चूहे के साथ संघर्ष  जी हां दोस्तों पैराशूट ऑयल को अपने मौजूदा मुकाम तक पहुंचने के लिए चूहों के साथ  भी लड़ाई लड़नी पड़ी थी। बात शुरू करते हैं सन 1947 से जब मारी वाला परिवार ने मुंबई ऑनलाइन इंडस्ट्री की शुरुआत की। 1970 तक भी इस कंपनी का कामकाज बहुत कम मार्जिन पर जारी था। इसके प्रोडक्ट पैराशूट और ससुरा लॉन्च किए जा चुके थे। और जब हर्ष मारिवाला जी ने कंपनी को ज्वाइन किया तब पैराशूट  तेल को 15 लीटर के टीम में बेचा जा रहा था।  उस समय में कोल...