एंबेसडर कार की कहानी | एंबेसडर क्यों बंद हुई
.png)
एंबेसडर कार हिंदुस्तान मोटर्स के मालिक एंबेसडर कार की कहानी मेक इन इंडिया इंडियन रोड का राजा एंबेसडर कार के मॉडल बेस्ट टैक्सी का किताब एंबेसडर कार की कीमत एंबेसडर ने दिया हिंदुस्तान को पहला कार प्लांट एंबेसडर क्यों बंद हुई पहली स्वदेशी कार का सौदा वीवीआईपी लोगों की पहली पसंद एंबेसडर कार एंबेसडर कार दुनिया में किसी चीज के बदलाव में समय का बड़ा योगदान रहता है। वाहनों की दुनिया में कई कारें आई और सब ने अपनी जगह बनाए और इन सब में सबसे खास थी एंबेस्डर कार। इसका निर्माण हिंदुस्तान मोटर्स द्वारा किया गया। एंबेसडर कार का इतिहास आजादी से पुराना है । हिंदुस्तान एम्बेसडर अपने टाइम की सबसे लोकप्रिय कार थी। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ लोगों ने इसे मॉडिफाइड करा कर अपने घर के गिराज में आज भी संभाल कर रखा हुआ है । सिर्फ 14000 की इस कार ने अपने समय मैं धूम मचा राखी थी । वीवीआईपी लोगों से लेकर टैक्सी तक में इस गाड़ी ने अपनी जगह बना राखी थी। लाल, नीली, पीली बत्ती लगी एंबेसडर कार जिस की सवारी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री जैसे वीवीआइपी...