क्या आप जानते हैं बोरोलीन क्रीम का नाम उसको बनाने वाले फॉर्मूले से ही बना है
.png)
बोरोलिन बोरोलिन एंटीसेप्टिक क्रीम ब्रांड बहुत पुराना है शायद कुछ लोग भूल भी चुके होंगे लेकिन मार्केट में क्रीम कि इतनी वैरायटी होने के बावजूद बोरोलिन क्रीम की अपनी एक खास जगह है। मार्केट में नए-नए क्रीम के ब्रांड आ रहे हैं लेकिन बोरोलीन की खासियत ही है जो लोग बोरोलीन को एंटीसेप्टिक क्रीम के तौर पर यूज करते हैं वह इसे छोड़ना पसंद नहीं करते। आज भी इस हरे रंग ट्यूब वाली क्रीम की अलग ही पहचान है। बोरोलिन भारत में बिकने वाली एंटीसेप्टिक सुगंधित क्रीम है। इस हिंदुस्तानी क्रीम का निर्माण एक हिंदुस्तानी द्वारा किया गया है। जिनका नाम है गौर मोहन दत्त। बात 1929 की है जब भारत पर अंग्रेजों का शासन था। अंग्रेजी शासन होने के कारण स्वदेशी चीजें को बढ़ावा ना देकर विदेशों से समान मंगवाया जाता था। बोरोलिन सिर्फ एक क्रीम नहीं थी बल्कि अंग्रेजों को मुंह तोड़ जवाब देने का एक जरिया भी था। विदेशी समान का विरोध करना और हर भारतीय तक यह क्रीम पहुंचाना यह उनका मकसद था। बोरोलिन का निर्माण 1929 में गौर मोहन दास द्वारा उनकी कंपनी जी.डी. फार्मा प्राइवेट लिमिटेड(G.D. Pharmaceuticals Pvt. Ltd....