संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शाही मैसूर सैंडल सॉप

भारत में साबुन के कितने ही ब्रांड है व कितने ही ब्रांड ऐसे हैं, जो अब मार्केट से गायब हो चुके हैं अन्यथा मार्केट में उपलब्ध नहीं है . अब हम जब साबुन की बात कर ही रहे हैं. तो यह बात भी दिमाग में आती है कि साबुन का सबसे पुराना ब्रांड कौन सा है. साबुन का सबसे पुराना ब्रांड इ इंडिया का ही है "शाही मैसूर सैंडल सॉप". अपने देश का सबसे पुराना साबुन मैसूर सैंडल को बनाने का श्रेय मैसूर के शासक कृष्ण राजा वोडियार चतुर्थ व दीवान  मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की मदद से बनना शुरू हुआ. देश के सबसे महंगे व पुराने साबुन मैसूर सैंडल सॉप आज भी अपनी गुणवत्ता के कारण मार्केट में अपनी छाप बनाए हुआ है व दुनिया भर में अपनी खुशबू बिखेर रहा है. मैसूर सैंडल सॉप चंदन की लकड़ियां से निकले तेल से तैयार किया जाता है. चंदन की लकड़ी से तेल बनाना:-     भारत में मैसूर दुनिया में चंदन के उत्पाद को में से एक था और यहां तक कि अधिकांश लकड़ियां यूरोप को निर्यात करता था .बात प्रथम विश्व युद्ध के दौरान की है. 1916 में मैसूर के शासक कृष्ण राजा वोडियार चतुर्थ व दीवान  मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया ने चंदन की लकड़ी से त...